सुजीत कुमार पांडेय हाल निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर मूल निवासी कुनराघाट गोरखपुर उपासना एक्सप्रेस ट्रेन से जाने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर बने प्रतीक्षालय में बैठकर ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच घर से फोन आया तो वह बात करने में लग गए। इसी का फायदा उठाकर पीछे रखे बैग को चोरी कर लिया गया। बैग में अंदर लैपटॉप, पैनकार्ड, वोटरआईडी कार्ड सहित कई जरूरी सामान थे। थाना प्रभारी जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोर की तलाश की जा रही है।