हरिद्वार: पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र के एक गांव से चार युवकों को देर रात चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों के पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए हैं। चारों आरोपी मूल रूप से मंगलौर कोतवाली के मोहम्मदपुर जट गांव निवासी हैं। मेडिकल जांच के बाद चारों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल की एक बड़ी कंपनी के पास झुग्गी-झोपड़ी के पीछे कुछ युवक चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने चारों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि युवक चोरी की फिराक में थे।थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सौरव पाल पुत्र राजेन्द्र पाल, डिम्पल उर्फ अक्षय पुत्र नहार सिंह, सन्नी पुत्र रविन्द्र, अभिषेक पुत्र रुकम सिंह निवासीगण ग्राम मोहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर को रात्रि के समय चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हथोड़ा, पेचकस, छेणी, प्लास आदि उपकरण बरामद हुए हैं।