Read in App


• Tue, 13 Jul 2021 9:58 am IST


मुठभेड़ के बाद भरे गए दो लुटेरे साथी फरार


हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त आटो चालक को लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश ने पुलिस पर फायर भी झोंका। दोनों बदमाशों का तीसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। रानीपुर पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर धीरवाली निवासी पुनीत कुमार पेशे से आटो चालक हैं। बीते रविवार देर रात शिवालिक नगर तिराहे के पास दो युवक पुनीत के आटो में बैठ गए और धीरवाली जाने के लिए कहा। फाउंड्री गेट के पास पहुंचते ही एक बाइक सवार अचानक आटो के सामने आ गया और उसे रोक लिया। तभी पीछे बैठे युवकों ने तमंचा आटो चालक के सिर पर लगा दिया और एक युवक ने गले पर गमछा डालकर जान से मारने की धमकी दी। इससे चालक घबरा गया। आटो के गल्ले में रखे 200 रुपये और मोबाइल फोन लेकर तीनों बदमाश बाइक पर फरार हो गए। पुनीत ने किसी की मदद से पुलिस को लूट की सूचना दी। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई। बताया जाता है कि तड़के करीब चार बजे दारोगा मेहराजुद्दीन और कांस्टेबल चंदन सिंह चेकिग के दौरान बाइक सवार तीनों बदमाशों के पीछे लग गए। बदमाश बाउंड्री गेट से होकर लूडो क्लब की ओर फरार होने के दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया।
जिससे दारोगा व सिपाही बाल-बाल बच गए। पुलिस के लगातार पीछा करने पर हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक स्लिप हो गई और वह नीचे गिर पड़े। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि तीसरा फरार हो गया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम दिवाकर निवासी पूरणपुर नगला व आकाश निवासी सेलापुर नूरपुर बिजनौर और फरार साथी का नाम विशाल निवासी नूरपुर बिजनौर बताया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तीनों आरोपित रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बेगमपुर में किराए के मकान में रहते आ रहे थे। आरोपितों के पास से एक तमंचा, खोखा और कारतूस के अलावा लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा के अनुसार मौके से फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एसएसआइ विक्रम सिंह धामी, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, कांस्टेबल चंदन, रविदर, प्रीतम, अमित राणा व ताजवर शामिल रहे।एसएसपी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।