पिथौरागढ़। नगर में पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसआई बबीता टम्टा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान टकाना निवासी मयंक वर्मा शांति व्यवस्था भंग करता हुआ पाया गया। इधर झूणी निवासी आन सिंह को पुलिस ने पत्नी और बहू के साथ मारपीट व अभद्रता करते पकड़ा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।