देहरादून। देहरादून में जल्द ही मुंबई, दिल्ली और गुड़गांव की तर्ज पर हाईराइज बिल्डिंग (अनलिमिटेड हाइट) बनाने का सपना जल्द साकार होगा। गगनचुंबी इमारतों के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बायलाज लाने जा रहा है। भूगर्भीय सर्वेक्षण के आधार पर शहर में ऐसे स्थान चिन्हित कर लिये गए हैं। एमडीडीए ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे बोर्ड बैठक में मंजूरी के बाद मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। यह जानकारी एमडीडीए के वीसी रणबीर सिंह चौहान ने
देवभूमि इनसाइडर की ओर से मंगलवार को नगर निगम सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में दी।
देहरादून शहर में बढ़ती आबादी और सीमित भूमि को देखते हुए एमडीडीए वर्टिकल ग्रोथ यानि ऊंची इमारतों पर फोकस करेगा। अभी तक 30 मीटर से अधिक ऊंची इमारत को निर्माण दून में संभव नहीं है। इससे ऊंची इमारतों के लिए अब खाका तैयार कर लिया गया है। एमडीडीए ने इसके लिए भूगर्भीय वैज्ञानिकों के साथ ही आईआईटी से सर्वे भी करवाया है। शहर में ऐसे इलाके चिन्हित किये गए हैं, जहां ऊंची इमारतों के नक्शे पास करने के लिए अनुमति दी जाएगी। एमडीडीए के वीसी रणबीर सिंह चौहान ने कहा कि शहर में भवन निर्माण की मौजूदा जरूरतों को देखते हुए इस तरह के कदम उठाना जरूरी है। ऊंची बहुमंजिला इमारतों के लिए प्लानिंग हो चुकी है और जल्द ही प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा दिया जाएगा।