उत्तराखंड क्रांति दाल आगामी बजट सत्र से पहले कमर कसकर तैयार है। देवभूमि इनसाइडर से बातचीत में उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष लताफत हुसैन ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल के कार्य समिति की मीटिंग हल्द्वानी में चल रही है और इस मीटिंग का एजेंडा चुनावी तैयारी है। ये मीटिंग चुनाव के लिहाज से बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। कल विधान सभा सत्र में लोकल यूनिट जो चमोली ,जोशीमठ, अल्मोड़ा और विशेषकर घाट क्षेत्र कई स्थानीय मुद्दों को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन करेंगे और विधान सभा घेराव करेंगे। उन मुद्दों में कई मुद्दे हैं जिसमे सड़क निर्माण , पानी जैसे कई मुद्दें शामिल हैं। उन सब में सबसे अहम मुद्दा गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने को लेकर है।