DevBhoomi Insider Desk • Mon, 16 May 2022 12:47 pm IST
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में दो और श्रद्धालु की मौत, चारधाम में अबतक 39 यात्रियों ने गंवाई जान
चारधाम यात्रा इस समय पूरे उफान पर है. हर दिन श्रद्धालु के पहुंचने का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है. वहीं, इस बीच चारधामों में कई यात्रियों की मौत की खबरें भी आ रही हैं. आज भी यमुनोत्री धाम में पश्चिम बंगाल से आये एक तीर्थ यात्री की हृदय गति रूकने से मौत हो गई. इसी के साथ अब तक युमनोत्री धाम में 14 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, गंगोत्री धाम में भी आज गुजरात से आए एक तीर्थ यात्री प्रमोद भाई (62 वर्ष) की हृदय गति रूकने से मौत हो गई है. जिसके बाद चारधाम में मरने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा अब 39 पहुंच चुका है.