महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मधुबन होटल में पीएसी डेलिकेट फोर उत्तराखंड इलेक्शन और प्रेसिडेंट ऑल इंडिया प्रोफेसनल कांग्रेस राजस्थान रुक्मणि कुमारी और उनके साथ आए लोगों से व्यापारियों ने मुलाकात कर बातचीत की । महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने व्यापारियों को जो भी समस्या आ रही हैं जैसे जीएसटी को कम से कम कराने के लिए, महंगाई कम करने के लिए, व्यापारियों के लिए बीमा और 60 वर्ष के बाद पेंशन आदि मुद्दों पर चर्चा करी । बांगा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए जो पैसा केंद्र सरकार से आया है वह धरातल पर नजर नहीं आ रहा है । उन्होंने मांग रखी कि बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री करें, मेनिफेस्टो बनाने के समय हम सब व्यापारियों की राय पर ध्यान दिया जाए l मैडम ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि हम व्यापारियों की राय मेनिफेस्टो में जरूर रखेंगे । हम कांग्रेस सरकार को जिताने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं । व्यापारी रोहित कपूर, प्रवीण अरोड़ा, मोहम्मद इमरान, आमिर, शेखर कपूर, राम कपूर, अजीत सिंह, राजेंद्र सिंह नेगी, घनश्याम, हनी गोगिया, वाधवा, प्रवीण बांगा, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे ।