Read in App


• Sun, 16 May 2021 9:53 pm IST


कोविड अस्पताल में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत


पिछले 24 घंटे में कोविड अस्पताल श्रीकोट में 10 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में 35 वर्ष के युवकों समेत 65 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि गहड़ बसूली (पौड़ी) की 56 वर्षीय महिला, पाबौं (चमोली) की 75 वर्षीय महिला, गोपेश्वर (चमोली) के 49 वर्षीय व्यक्ति, पगनों कर्णप्रयाग (चमोली) के 48 वर्षीय व्यक्ति, चमोली की 35 वर्षीय महिला, मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति, आदि बद्री (चमोली) के 62 वर्षीय व्यक्ति, कंडीर (पौड़ी) के 63 वर्षीय व्यक्ति, उफल्डा (टिहरी) के 39 वर्षीय युवक और कलियासौड़ (पौड़ी) के 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छह मृतक विभिन्न अस्पतालों से रेफर होकर कोविड अस्पताल आए थे। इधर, सीएमओ पौड़ी डा. मनोज शर्मा ने बताया कि विकास खंड खिर्सू में 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है