पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए द्वितीय वरीयता सूची जारी कर दी है। चयनित छात्र-छात्राओं को 19 अक्तूबर तक फीस जमा करवानी होगी। गढ़वाल विवि के बीएससी प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. सतीश चंद्र सती ने बताया कि बीएससी प्रथम सेमेस्टर की द्वितीय वरीयता सूची गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। गणित संवर्ग में द्वितीय कट ऑफ मेरिट 82.6 प्रतिशत एवं बायो संवर्ग में 79.4 प्रतिशत रही। डॉ. सती ने बताया कि दोनों संवर्गों में 298 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया है। चयनित छात्र-छात्राएं 19 अक्तूबर तक ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत फीस जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न होने पर प्रवेश निरस्त माना जाएगा। बीएससी में प्रवेश के लिए तृतीय वरीयता सूची 20 अक्तूबर को जारी कर दी जाएगी।