नैनीताल में उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों के छह माह के बकाया वेतन और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसम्पतियों का बंटवारा नहीं होने के मामले में दायर याचिका पर बुधवार को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने परिवहन सचिव भारत सरकार से जवाब मांगा है कि वे यूपी और उत्तराखंड रोडवेज की परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर दोनों राज्यों के परिवहन सचिवों की कब बैठक कराएंगे, दोनों राज्यों में एक ही पार्टी की सरकार होने के बाद भी इस समस्या का हल क्यों नहीं निकल पा रहा है।