DevBhoomi Insider Desk • Wed, 8 Feb 2023 4:23 pm IST
G20 Summit 2023: उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों का देश के नामी विवि से होगा टीचिंग शेयरिंग अनुबंध
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित मुख्य सचिव सभागार में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2023 के लिए भारत को G20 सम्मेलन की अध्यक्षता का गौरव प्राप्त हुआ है. इसी कड़ी में उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में G20 को लेकर बैठकें आयोजित की जा रही है. लिहाजा, उच्च शिक्षा विभाग भी राज्य के 15 राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों में G20 सम्मेलन से जुड़े विभिन्न विषयों पर सेमिनार आयोजित करेगा. जिसमें मुख्यमंत्री, सांसद, प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ एवं शोध छात्र प्रतिभाग करेंगे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी को नोडल नामित किया गया है. उनके साथ ही रूसा के सलाहकार प्रो एमएसएम रावत और संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो एएस उनियाल भी संयुक्त रूप से कॉर्डिनेट करेंगे. मंत्री रावत ने बताया कि G20 की थीम के अंतर्गत 10 विषयों वैश्विक व्यापार, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल कौशल, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण और भ्रष्टाचार विरोध पर विश्वविद्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें वैज्ञानिकों, विषय विशेषज्ञों एवं शोध छात्रों की ओर से संबंधित विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा.