ड्रामा सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज की भूमिका में नजर आ रहे गौरव खन्ना शो में अपनी वाइफ पर जितना प्यार लुटाते दिखाई देते हैं, असल जिंदगी में भी वे अपनी पत्नी पर वैसा ही प्याल लुटाते हैं। हाल ही में, गौरव खन्ना ने अपनी रियल लाइफ वाइफ और एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला को एक प्यारा सा गिफ्ट दिया। उन्होंने अपनी रियल वाइफ के लिए एक चमचमाती कार खरीदी है, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
बता दें कि गौरव खन्ना ने अपनी वाइफ आकांक्षा चमोला के लिए एक कार खरीदी है, जिसके बाद एक्ट्रेस अपने पति को ‘हसबैंक’ कहने से खुद को रोक नहीं पाईं। एक्ट्रेस आकांक्षा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति गौरव के साथ शोरूम में कार खरीदती हुई और इस मोमेंट को सेलिब्रेट करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में पति से मिला ये गिफ्ट पाकर आकांक्षा काफी खुश नजर आईं। वीडियो के साथ आकांक्षा ने कैप्शन में लिखा, “तो ऐसा हो गया, इस प्यारे तोहफे के लिए थैंक यू मेरे हसबैंक गौरव खन्ना।” बता दें कि गौरव खन्ना की ये नई SUV की कीमत 21 लाख रुपये है, आकांक्षा के इस वीडियो पर रुपाली गांगुली ने रिएक्ट करते हुए लिखा, “वाह,बधाई।” इसका साथ ही कई अन्य सेलेब्स और फैंस भी उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।'