देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के लिए नजरें अब केंद्रीय नेतृत्व पर टिक गई हैं। नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को बैठक में प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर गहन मंत्रणा हुई।बताया जा रहा है कि गढ़वाल और अल्मोड़ा सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है। गढ़वाल सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा पर पार्टी दांव खेल सकती है। शेष तीन सीटों पर भी प्रत्याशियों को लेकर सहमति बनी है, लेकिन इन पर प्रत्याशी घोषित करने में अभी समय लग सकता है।