Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 6:00 am IST

राजनीति

अहोम सेना के बलिदान और वीरता को असम सरकार की श्रद्धांजलि, गुवाहाटी और जोरहाट में बनेगा स्मारक...


अहोम सेना के बलिदान और वीरता को श्रद्धांजलि देने के लिए, असम सरकार आगे आ रही है। दरअसल, असम सरकार ने इसके लिए दो स्मारकों का निर्माण कराने की मंशा बनाई है। 

जानकारी के मुताबिक, सरकार गुवाहाटी और जोरहाट में स्मारक बनवाएगी। बता दें कि, राज्य की राजधानी गुवाहाटी के बाहरी इलाके में, जहां 17वीं शताब्दी में अहोम सेना और मुगलों के बीच अलाबोई की लड़ाई लड़ी गई थी,  50 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक स्मारक बनाया जाएगा। स्मारक का मुख्य आकर्षण स्मारक के ठीक केंद्र में 100 फीट ऊंची अहोम तलवार होगी।

स्मारक निर्माण को लेकर राज्य सरकार ने युद्ध स्मारक का एक 3डी मॉडल जारी किया है। जिसे सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। 75 बीघा भूमि पर 150 करोड़ रुपये की लागत से अलाबोई, कामरूप में बनाया जा रहा है। 

बताया गया कि, अलाबोई रणक्षेत्र और 100 फुट की तलवार बनाकर बलिदान के लिए असम सरकार की तरफ से शानदार श्रद्धांजलि होगी। बताते चलें कि, 5 अगस्त, 1669 को लड़ी गई अलाबोई की लड़ाई में, अहोमों को मुगलों ने हरा दिया और 10,000 से अधिक सैनिकों को खो दिया। अहोम जनरल लाचित बरफुकन का एक और स्मारक जोरहाट में लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।