बागेश्वर। यूपीसीएल के अधिकारी, कर्मचारियों की हड़ताल के कारण मंगलवार को बिजली की खपत में 94 हजार यूनिट की कमी आई। हड़ताल समाप्त होने के मंगलवार देर रात जिले के अधिकतर हिस्सों में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई थी। रवाईखाल, बालीघाट क्षेत्र में बुधवार को बिजली आई।
जिले में प्रतिदिन औसतन 1.80 लाख यूनिट बिजली की खपत होती है। मंगलवार की हड़ताल के कारण तमाम इलाकों में बिजली की लाइन में आया फाल्ट ठीक नहीं किया जा सका। इस कारण मंगलवार को केवल 86 हजार यूनिट बिजली की खपत हुई। यूपीसीएल के ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे बागेश्वर शहर की बिजली व्यवस्था भंग हो गई थी। हड़ताल समाप्त होने की घोषणा के बाद शाम 6.30 बजे से लाइन मरम्मत का काम शुरू किया गया। रात करीब साढ़े आठ बजे नगर की आपूर्ति सामान्य हो पाई। कांडा, कपकोट और नाकुरी पट्टी में रात करीब 10 बजे बिजली बहाल हुई।