Read in App


• Fri, 12 Jan 2024 3:50 pm IST


अगस्त्य इलेवन ने केदार इलेवन को छह रन से हराया


अगस्त्यमुनि। सीनियर जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अगस्त्य इलेवन ने केदार इलेवन को 6 रन से हराकर अपने नाम किया। विजेता टीम के आयुष चमोला को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों के प्रदर्शन के आधार पर जिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा, जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
बृहस्पतिवार को अगस्त्यमुनि खेल मैदान में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए अगस्त्य इलेवन की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 206 रन बनाए। टीम की तरफ से आयुष चमोला ने 72 रन की पारी खेली। आयुष देवरानी ने 43 व निहार कंडारी ने 37 रन बनाए। केदार इलेवन की ओर से राकेश, महावीर, जयदीप और अरविंद ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केदार इलेवन की टीम 200 रन बनाकर आउट होकर 6 रन से मैच हार गई। टीम के लिए प्रियांशु कठैत और प्रियांशु रावत ने 50-50 रन बनाए। वहीं, विजेता टीम के नितिन व प्रिंस ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि खेलों में कॅरिअर की अपार संभावनाएं हैं।
वहीं यूसीएल के अध्यक्ष इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि सीएयू के सचिव महिम वर्मा के नेतृत्व में उत्तराखंड में क्रिकेट आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर गोल्ड कप प्रतियोगिता के अध्यक्ष राजीव दत्ता और सीएयू के आब्जर्बर संतोष गैरोला, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, सचिव अरुण तिवारी ने विचार रखे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत, युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, अरूण चौधरी, सुरेंद्र राणा, प्रशांत बिष्ट, मनवर नेगी, सौरव बिष्ट, दीपक रावत मौजूद थे।