Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Jan 2022 10:30 am IST

राजनीति

पौड़ी आरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा ने राजकुमार पोरी को उतारा मैदान में


पौड़ी: गुरुवार को बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। पौड़ी आरक्षित विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार वर्तमान सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार पोरी को मैदान में उतारा है। गुरुवार को टिकट की घोषणा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में आतिशबाजी व मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस दौरान प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने पार्टी हाईकमान के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक सच्चा सिपाही हूं। पार्टी हाईकमान ने जो भरोसा जताया है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का कोशिश करते हुए इस सीट पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की जाएगी।