Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Aug 2021 3:45 pm IST

एक्सक्लूसिव

30 मिनट में बनायें कश्मीरी पुलाव


कश्मीरी पुलाव का खासियत ये होता है की इसमें ढेर सारा फलो को डाल कर बनाते है, और इसीलिए ये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद भी होता है। कश्मीरी पुलाव को आप किसी भी त्यौहार या पार्टी में बना सकते है। इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा ३० मिनट लगता है, और ये बन कर तैयार हो जाती है। इसे आप लंच या डिनर में खा सकते है। तो चलिए जानते हैं की इसे कैसे बनाया जाता- 

सामग्री-
बासमती चावल . 2 कप ;250 ग्रामद्ध
दूध. 100 ग्राम
केसर. 8.10 दाने
घी. 50 ग्राम
दालचीनी . 1 इंच
लॉन्ग दृ 2
चक्र फूल. 1
बादाम. 8.10
काजू. 10.15
किशमिश. 15.20
प्याज. 1
अनानास. 1/2 कप
अनार. 1/2 कप
चाट मसाला. 1/2 चम्मच
नमक. 1/2 चम्मच 

सबसे पहले चावल को धोकर छान ले थोड़ा सा दूध में केशर को डालकर मिला दे। अब गैस पे कुकर रखे और उसमे थोड़ा सा घी डाले फिर उसमे दालचीनी लॉन्ग डाल दे और उसे थोड़ी देर पका ले। उसमे चावल को डालकर 1-2 मिनट तक भून ले। उसमे केसर वाला दूध डाल दे उसमे 1-2 ग्लास पानी भी डालकर एक सिटी लगने दे। फिर गैस को बंद कर दे अब दूसरे तरफ थोड़ा सा घी डाल दे और उसमे बादाम काजू को अच्छे से सुनहरा बोन तक भून ले। वैसे ही किशमिश को भी भून ले बची हुई घी में प्याज को भी फ्राई कर ले। जब प्याज भून कर लाल हो जाये तो उसे निकाल ले। फिर चावल में अनानास अनार और भुनी हुई सुखी फलों को भी डाल दे।उसमे थोड़ा सा नमक और चाट मसाला डाल दे। उसे आराम से मिला दे और हमारी कश्मीरी पुलाव लगभग बन कर तैयार है।