दो साल बाद कोरोना का खतरा कम होते ही एक नई बीमारी ने लोगों को डरना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से लोग काफी डरे हुए हैं. उत्तराखंड में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का पता लगाने बाद सुअरों को लगातार मारा जा रहा है. श्रीनगर में पशु चिकित्सकों की टीम अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से संक्रमित सुअरों को मारने में जुट गई है अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से संक्रमित सुअरों को मारने के लिए श्रीनगर नगर निगम और पशु चिकित्सकों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो अगले दो से तीन शहर में संक्रमित सुअरों को मारेगी. अभीतक श्रीनगर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से करीब 300 सुअरों की मौत हो चुकी है, जबक श्रीनगर नगर निगम की टीम ने 20 सुअरों को बेहोश कर खुद मारा है.