साउथ फिल्म 'कांतारा' का बॉक्स ऑफिस पर जादू जारी है। यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज हुई है और अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। चलिए जानते हैं अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
दरअसल, फिल्म कांतारा के हिंदी वर्जन का कलेक्शन पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.27 करोड़ का रहा। जबकि दूसरे दिन 2.75 करोड़ का कारोबार किया और तीसरे दिन 3.97 करोड़, चौथे दिन 1.45 करोड़ किया।
वहीं पांचवे दिन यानी मंगलवार को 1 से 1.2 करोड़ के आसपास का कारोबार किया। अब तक इस फिल्म ने 120 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है। आपको बता दें कि, फिल्म 'कांतारा' एक पीरियड-एक्शन-थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं।