Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 2:04 pm IST


51 दिन बाद एसटीएच में कोविड के सबसे कम मरीज


नैनीताल-सुशीला तिवारी अस्पताल में 51 दिनों के बाद कोविड के मरीजों की संख्या कम रही। एसटीएच में 134 मरीज भर्ती हैं, जबकि 302 ऑक्सीजन बेड और सात आईसीयू बेड खाली हैं। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कोविड पॉजिटिव पांच मरीजों की मौत हुई है। इनमें दो नैनीताल, दो अल्मोड़ा और एक बागेश्वर का मरीज है। 18 मरीजों की हालत अतिगंभीर है, जबकि 40 गंभीर हैं। दूसरी ओर ब्लैक फंगस के 12 मरीज भर्ती हैं। सभी की हालत स्थिर है।