हरिद्वार-कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर रोकने के लिए लागू कोविड कर्फ्यू के चलते शहरी क्षेत्र में रेस्टोरेंट और ढाबे बंद हैं। रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों का कहना है कि होम डिलीवरी की आस में वे अपने प्रतिष्ठान खोलकर बैठे रहते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ऑर्डर कर रहे हैं। इससे उनकी कमर टूट गई है। उनका कहना है कि सड़कों और बाजारों में रेस्टोरेंट-ढाबा लगाकर बैठे लोगों के धंधे पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कोरोना की गाइडलाइन के साथ रेस्टोरेंट और ढाबों पर ग्राहकों के आने की अनुमति देने की मांग की है।