देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन में सब्जी लेकर जा रही एक बुजुर्ग महिला के साथ स्कूटी सवार एक व्यक्ति ने चैन लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में थाना क्लेमेंटटाउन में महिला के द्वारा एक तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से एक अभियुक्त के संबंध में जानकारी जुटाई गई मुखबिर की सूचना पर घटना में सम्मिलित अभियुक्त मुदस्सर को टर्नर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गई चैन वह घटना में प्रयोग की गई स्कूटी भी बरामद की गई पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह प्लंबर का कार्य करता है और पारिवारिक स्थिति सही न होने के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया।