डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि चुनाव के लिए उड़नदस्ता दलों की तैनाती की गई है। निर्वाचन में मतदाताओं को प्रलोभन दिये जाने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने जनता व राजनैतिक दलों से अपील की है कि सभी आचार संहिता का पालन करें। चुनाव को प्रभावित करने के लिए धन और मदिरा बांटना दंडनीय अपराध है। कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी है कि राजनैतिक दल, प्रत्याशी एवं जनसामान्य तय से अधिक नकदी के लेन-देन से बचें।