Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jan 2022 5:52 pm IST


चुनाव में उड़न दस्तों का गठन


डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि चुनाव के लिए उड़नदस्ता दलों की तैनाती की गई है। निर्वाचन में मतदाताओं को प्रलोभन दिये जाने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने जनता व राजनैतिक दलों से अपील की है कि सभी आचार संहिता का पालन करें। चुनाव को प्रभावित करने के लिए धन और मदिरा बांटना दंडनीय अपराध है। कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी है कि राजनैतिक दल, प्रत्याशी एवं जनसामान्य तय से अधिक नकदी के लेन-देन से बचें।