लालढांग के पास बस पलटी, कई घायल
हरिद्वार। हरिद्वार से बिजनौर जा रही यूपी रोड़वेज नजीबाबाद डिपो की बस हैंडल जाम होने के कारण श्यामपुर हाईवे पर पलट गयी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस में तीस से अधिक यात्री सवार थे। बस पलटने पर दो यात्रीयों को मामूली चोटें आयी। जिन्हें मौके पर पहुंची श्यामपुर थाना पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना शनिवार दोपहर लगभग एक बजे की है। हरिद्वार से बिजनौर जा रही नजीबाबाद डिपो की बस श्यामपुर हाईवे पर हैंडल जाम होने के कारण सड़क पर पलट गयी। सड़क पर बस पलटने से हाईवे पर दोनों और जाम लग गया। सूचना मिलने पर श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चैहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रीयों को बाहर निकाला तथा घायल हुए दो यात्रियों को 108 एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया तथा बस को किनारे कर यातायात सुचारू करवाया।