पौड़ी-कोविड अस्पताल श्रीकोट में सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मृतक चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के हैं। अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि कपरोली (टिहरी) की 50 वर्षीय महिला, जोशीमठ(चमोली) के 88 वर्षीय बुजुर्ग, लामबगड़(चमोली) के 42 वर्षीय युवक, क्यूंधोरीकोट (रुद्रप्रयाग) के 66 वर्षीय बुजुर्ग, जाख (कर्णप्रयाग) के 57 वर्षीय व्यक्ति, नारायणबगड़ (चमोली) के 65 वर्षीय बुजुर्ग और कर्णप्रयाग (चमोली) के 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड अस्पताल के पॉजिटिव वार्ड में 116 और संभावित संक्रमित वार्ड में 24 लोग भर्ती हैं। इधर सीएमओ डॉ मनोज शर्मा के अनुसार शुक्रवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।