उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत के प्रचार-प्रसार और छात्र-छात्राओं के आत्मविकास के लिए जिला स्तरीय ऑनलाइन संस्कृत गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एकल मंत्र, गीता श्लोक, संस्कृत गीत और संस्कृत वंदना गान प्रतियोगिता छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें जिलेवार सभी राजकीय, अशासकीय, प्राइवेट विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं।