शानदार अदाकारी और निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह खुली कार में नजर आ रही हैं। दरअसल, सुष्मिता सेन इंफाल में आयोजित ‘मणिपुर संगई फेस्टिवल 2022’ के समापन समारोह में पहुंची थीं।
इस दौरान एक्ट्रेस ने रॉबर्ट नोरेम के डिजाइन किए हुए पारंपरिक परिधान में शो स्टॉपर बनीं और रैंप पर हमेशा की तरह कॉन्फिडेंट अंदाज में चलते हुए मणिपुरवासियों का दिल जीत लिया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘आयोजित शो के बाहर हजारों लोग मौजूद थे, जिन्हें शो में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद रॉबर्ट नोरेम और मैंने फैसला लिया कि हम फैंस को निराश नहीं करेंगे और एक खुली कार से उनके बीच पहुंचेंगे, फिर क्या था हम बाहर निकले। प्यार प्यार BEGETS!!! #मणिपुर'।