फिल्मों की दुनिया में ऑस्कर अवार्ड की अहमियत किसी से छिपी नहीं है। सभी निर्देशक अपनी फिल्म को ऑस्कर से पुरुस्कृत होते हुए देखना चाहते है। बता दें की निर्देशक नीला माधव पांडा ने अपने इस सपने को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ा दिया है।
जी हां नीला माधब पांडा की ओड़िया फिल्म 'कलीरा अतीता' को ऑस्कर की जनरल कैटेगरी में जगह मिल गई है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए नीला ने ट्वीट किया - 'चुनौतियों से भरे साल में यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कलिरा अतिता ने ऑस्कर की जनरल कैटेगरी में एंट्री कर ली है। यह एकेडमी स्क्रीनिंग के लिए तैयार है। हर किसी का शुक्रगुजार हूं।'
गौरतलब है की फिल्म की कहानी उड़ीसा के उन गांवों के बारे में है जो समंदर में पानी बढ़ने की वजह से गायब हो रहे हैं।