Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Sep 2021 6:06 pm IST

इंटरव्यू

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने मनाया बेरोज़गारी दिवस



भाजपा आज देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का जश्न मना रही है. वहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना कर मोदी सरकार का विरोध कर रही है. इसी के तहत पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने यूथ कांग्रेस की ओर से शुरू किए गए 'रोजगार दो, युवाओं को न्याय दो' महाभियान के तहत एक टोल फ्री नंबर 76690 40884 जारी किया है. इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से कांग्रेस बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित करेगी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने देवभूमि इनसाइडर से बात कर भाजपा पर जमकर हमला बोला।