उत्तरकाशी : वीपीडीओ पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के बैनर तले पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया तथा प्रदेश सरकार व आयोग का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने मौजूदा भर्ती धांधली के साथ ही सहकारिता विभाग, फॉरेस्ट गार्ड सहित अन्य सभी भर्ती घपलों की राज्यपाल से सीबीआई जांच करवाने की मांग की।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सभी कांग्रेसी पूर्व विधायक के नेतृत्व में बस अड्डे पर एकत्रित हुए। इसके बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। बस अड्डे से भटवाड़ी रोड होते हुए जुलूस के रूप में कांग्रेसी कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में सभी भर्ती घपलों की जांच सीबीआई व हाईकोर्ट के जज से करवाई करवाने की मांग रखी गई।