मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी ने हाल ही में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनका ध्यान भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड में वित्तीय अनियमिताओं की ओर आकृष्ट कराया था। पत्र में बोर्ड के सीईओ पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। साथ ही विभागीय सचिव की भूमिका को भी कठघरे में खड़ा किया गया था ।
पत्र में आरोप लगाया गया कि बोर्ड में जिला बजट से पशुआहार खरीद तय से कहीं अधिक दरों पर की गई। और यह भी कहा गया कि बोर्ड में कुछ लोग बगैर पद सृजन के भी प्रतिनियुक्ति पर रखे गए हैं। ढाई लाख रुपये प्रतिमाह के वेतन पर बोर्ड में कंसल्टेंट रखा गया है। यह कंसल्टेंट के तय वेतन से कहीं अधिक है और इसकी स्वीकृति भी नहीं ली गई है।
इसी जांच के आदेश में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त मनीषा पंवार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर दी है। समिति को 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।