हरिद्वार : एक बच्चे ने ऑनलाइन गेम में इस्तेमाल होने वाले हथियार अपने पिता की इंटरनेट बैंकिंग के जरिए खरीद लिए। ठगी की आशंका होने पर पिता कोतवाली पहुंचे। वहां बाद में मामला साफ हो सका।मंगलवार को एक दंपती सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके खाते से ऑनलाइन पैसे निकल रहे हैं। कुछ दिन पहले भी 10 हजार और अब 14 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया है। उन्होंने कोई ऑनलाइन खरीदारी भी नहीं की है। इसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन निकले पैसे की जांच की तो पता चला कि रुपये ऑनलाइन गेम के लिए हथियार खरीदने के लिए इंटरनेट बैकिंग के जरिए खर्च किए गए हैं। बारीकी से जांच के बाद यह भी साफ हो गया कि उनका बेटा ही ऑनलाइन गेम खेलता है और वहीं ऑनलाइन गेम के लिए हथियार खरीद रहा था। पुलिस ने दंपती को अपने बेटे को समझाने की सलाह दी है।I