आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप निजी कारणों का हवाला देकर पूरे सीजन (आईपीएल 2021) से बाहर हो गए हैं। वहीं, फिलिप की जगह न्यूजीलैंड के अनकैप्ड खिलाड़ी फिन एलन को टीम में शामिल किया गया है।
21 साल के फिन एलन को आरसीबी ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में टीम में शामिल किया है। फिलिप की बेस प्राइस भी 20 लाख रुपये ही थी। बता दें कि फिन न्यूजीलैंड के युवा विकेटकीपर हैं और उन्होंने अभी तक सिर्फ 13 टी-20 मुकाबले खेले हैं।