जब आप शैंपू करते हैं तो बालों की स्कैल्प पर जमा गंदगी साफ हो जाती है, लेकिन सिर्फ शैंपू करने से खनिजों की परत पूरी तरह से नहीं हटती है. इस कारण स्कैल्प को नुकसान होता है, जिससे बाल कमजोर होने लगते हैं. मिनरल्स की वजह से बालों में मॉश्चराइजर की कमी होने लगती है और रूखापन बढ़ने लगता है. खारे पानी से बालों का पीएच लेवल भी खराब हो सकता है और हेयर डैमेज की संभावना बढ़ जाती है. तो चलिए जानते हैं कि इससे कैसे बच सकते हैं और एलोवेरा कैसे डैमेज बालों को रिपेयर करता है.
बालों को डिटॉक्स करें- अगर आपके यहां का पानी खारा है या फिर उसका स्वाद अजीब सा है तो बालों को डिटॉक्स करना जरूरी होता है. इसके लिए महीने में एक बार क्लेरिफाइंग शैंपू से हेयर वॉश करना चाहिए. ये शैंपू बालों और स्कैल्प से मिनरल्स की परत को हटाता है और डेड स्किन सेल्स को भी क्लीन करता है. इस तरह आप हेयर फॉल और हेयर डैमेज से बच सकते हैं. फिलहाल जान लेते हैं कि एलोवेरा से डैमेज हेयर कैसे रिपेयर हो सकते हैं.
हेयर रिपेयर करने के लिए बनाएं एलोवेरा मास्क- एलोवेरा में मौजूद गुण बालों को हाइड्रेट करने के साथ ही डैमेज को रिपेयर करने में भी सहायक रहते है. इसके लिए फ्रेश एलोवेरा के पत्ते अपनी बालों की लेंथ के हिसाब से लें और इसका जेल निकाल लें. इसमें 1-2 चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद मिला लें. इन सभी चीजों को ग्राइंडर में डालकर मैश करेंगे तो स्मूद टेक्सचर तैयार हो जाएगा.
इस तरह लगाएं हेयर मास्क- एलोवेरा के हेयर मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक अच्छी तरह से अप्लाई करें और इसे कैप से कवर करने के बाद 25 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू कर लें. इस मास्क को हफ्ते में कम के कम दो बार अप्लाई करने से अच्छा रिजल्ट मिलता है.
एलोवेरा और दही लगाएं- बालों को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जेल में दही मिलाकर भी लगा सकते हैं. ये हेयर मास्क भी हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना चाहिए. दही आपके बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर होता है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड आपके बालों की स्कैल्प के पीएच लेवल को संतुलित करने में भी हेल्प फुल है और डैंड्रफ को भी रिमूव करता है. वहीं एलोवेरा के हाइड्रेटिंग गुण बालों को मुलायम बनाते हैं और इसमें मौजूद एंटीऑक्सिटेंड्स डैमेज हेयर को रिपेयर करने और बालों को मजबूत बनाने में सहायक हैं.