प्रदेश में स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाली ग्रीन बिल्डंग लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं । वही अब विषय पर से जल्द ही परदा हटने जा रहा है ।बता दें, कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह इस बार देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी अपनी झांकी में ग्रीन बिल्डिंग के दीदार कराने जा रही है ।स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, झांकी बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अभी वास्तविक ग्रीन बिल्डिंग का डिजाइन अंतिम चरण में है और धरातल पर आकार लेने में इसे लंबा समय लगेगा। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि ग्रीन बिल्डिंग की झांकी में वह सभी चीजें दिखाई जाएंगी जो कि वास्तविक बिल्डिंग में होंगी।