चम्पावत। चम्पावत और लोहाघाट में प्रस्तावित बायपास का ओवर साइड कमेटी 31 मई को निरीक्षण करेगी। इसको लेकर डीएम ने एनएच खंड के अधिकारियों को बायपास की पीपीटी तैयार करने को कहा है। डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि आगामी 31 मई को ओवर साइड कमेटी का दौरा प्रस्तावित है। रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी में लोनिवि के सचिव और क्षेत्रीय अधिकारी शामिल किए गए हैं।