बॉलीवुड फिल्म 'भेड़िया' से कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में कृति डॉक्टर की भूमिका में नजर आ रही है।
दरअसल, फिल्म 'भेड़िया' में वरुण धवन के साथ लीड रोल में कृति सेनन हैं। हाल ही में इस फिल्म से वरुण का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हुआ। वहीं आज फिल्म के मेकर्स ने कृति का फर्स्ट लुक आउट हो गया है।
जिसमें वह डॉक्टर अनिका का किरदार निभाती नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 19 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।