भारतीय सेना की ओर से 'आजादी का अमृत महोत्सव' की रूपरेखा तय कर ली गई है। सैन्य कार्यालय के अनुसार खेल गतिविधियों के साथ ही आजादी के महानायकों को याद कर वीरनारियों व वीर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। देश एवं भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास से रू ब रू कराया जाएगा। कांगो ब्रिगेड 24 सितंबर को अल्मोड़ा व नैनीताल में एक साथ महोत्सव शुरू करेगी। वहीं सिख रेजिमेंट की ओर से 25 सितंबर से आयोजन होंगे।
कांगो ब्रिगेड चौबटिया (रानीखेत) के सैन्य अधिकारियों के मुताबिक 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' का अल्मोड़ा व नैनीताल में श्रीगणेश 24 सितंबर को होगा। इस अवधि में कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन होंगे। 28 को चौखुटिया से 75 सैनिकों का दल रवाना होगा जो 75 गावों का दौरा करेगा। आमजन को कोरोना से बचाव, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को जागरूक करेगा।