ऋषिकेश: शिवाजी नगर में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर आवासीय कंपलेक्स बनाने की शिकायत पर मौके पर गए पार्षद जयेश राणा के साथ ठेकेदार के सुपरवाइजर ने अभद्रता कर दी। सूचना पाकर स्थानीय लोग एकत्र हुए और उन्होंने सुपरवाइजर की धुनाई कर डाली। मौके से ही पार्षद ने आइडीपीएल चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल को मामले की सूचना दी। जिसके बाद उप निरीक्षक मनवर सिंह पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के समक्ष ही सुपरवाइजर को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने अपने इस व्यवहार के लिए पार्षद और नागरिकों से माफी मांगी। पार्षद ने इस मामले में नगर निगम प्रशासन को सूचित किया। जिसके बाद अवर अभियंता तरुण लखेड़ा मौके पर पहुंचे, उन्होंने वहां मौजूद निर्माणकर्ता से भूमि के दस्तावेज मांगे मगर वह मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। नगर निगम प्रशासन ने फिलहाल मौके पर काम रुकवा दिया।