Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 9:23 am IST


मलबा आने से अल्मोड़ा में बंद हुईं सात सड़कें


अल्मोड़ा। तीन दिन हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मलबा आने से जिले के सात ग्रामीण मार्ग अभी भी बंद चल रहे हैं। बारिश से कोसी, रामगंगा, गगास समेत अन्य नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। ग्रामीण इलाकों में भी नदी नाले उफान पर हैं। बारिश से कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर सड़कों में मलबा आ गया है। सड़क किनारे नालियां नहीं खुलने और बरसाती पानी की उचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी सड़कों में बह रहा है। इससे वाहन चालकोें के साथ ही पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।