DevBhoomi Insider Desk • Wed, 9 Mar 2022 11:36 am IST
काउंटिंग को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कसी कमर, शराब की दुकानें भी रहेगी बंद
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है. 10 मार्च को काउंटिंग होगी. काउंटिंग के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. चुनाव नतीजों के दिन किसी तरह की गड़बड़ी न हो, शांति व्यवस्था बनी रहे है, इसको लेकर निर्वाचन आयोग और पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस की तरफ से स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं. 14 फरवरी के मतदान के बाद से ही पुलिस-प्रशासन की टीम मतगणना की तैयारियों में जुटी हुई थी. 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. इस दौरान मतगणना स्थल के साथ-साथ आसपास के इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किया है. वहीं, कुछ इलाकों में रूट में डायवर्ट किया गया है. ताकि आम आदमी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. देहरादून जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों की मतगणना महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में होगी. मंगलवार को देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं को जायजा लिया. साथ ही उन्हें वहां पर जो कमियां दिखी उसको दूर करने के निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे के बाद जिले की शराब की दुकान बंद हो जाएगी, जो 11 मार्च को सुबह खुलेगी. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी प्रत्याशी विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे.