Read in App


• Tue, 16 Jan 2024 5:14 pm IST


गढ़वाल विवि में नहीं थम रहा CUET पर बवाल, छात्र नेताओं और अधिकारियों में तीखी नोकझोंक


श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रों की समस्याओं के समाधान एवं नए पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधी बिंदुओं को लेकर विवि के अधिकारियों व छात्र नेताओं की बैठक हुई, जिसमें छात्र नेताओं ने सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के स्थान पर विवि स्तर की परीक्षा कराए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई। इस दौरान छात्र नेताओं की विवि के अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।
कुलसचिव डाॅ. धीरज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा, आयुष मियां, कैवल्य जखमोला, पुनीत अग्रवाल, रजत रावत, चिराग बहुगुणा, प्रवेश मलिक आदि ने आने वाले शैक्षिक सत्र में बीबीए, एमएससी योगिक साइंस, बीएससी होम साइंस में प्रवेश दिलाए जाने, छात्रावासों के लिए फर्नीचर खरीदे जाने, बस एवं एंबुलेंस की उचित व्यवस्था किए जाने व यूजी एवं पीजी स्तर पर सीयूईटी के बदले विवि की अपनी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराए जाने सहित अन्य मांगें रखी।

देर शाम तक चली वार्ता में बसों की व्यवस्था व सीयूईटी को लेकर उचित ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर छात्र नेताओं ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यूजी व पीजी में प्रवेश के लिए सीयूईटी की बाध्यता को रद्द किया जाए। बैठक में कुलसचिव डाॅ. धीरज शर्मा, विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी व मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार ने छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मांग पर अड़े रहे। कुलसचिव ने छात्र नेताओं से कहा कि 20 जनवरी को विवि प्रवेश समिति की बैठक होनी प्रस्तावित है, जिसमें उक्त बिंदुओं को रखकर निर्णय लिया जाएगा।