कोटद्वारः दिल्ली एम्स के 12 सदस्यीय टीम ने कोटद्वार बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान एम्स डायरेक्टर एम श्रीनिवास समेत 12 डॉक्टरों की टीम ने बेस अस्पताल की सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एम्स डायरेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी है. जिसे दिल्ली एम्स के सहयोग से निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा.दिल्ली एम्स के डायरेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए पर्याप्त उपकरण मौजूद हैं, लेकिन मशीनों के संचालन करने के लिए टेक्नीशियन की भारी कमी है. बेस अस्पताल में मशीनों के संचालन के लिए दिल्ली एम्स अपना सहयोग देगा. उन्होंने बताया कि नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को समुचित इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. दिल्ली और एम्स ऋषिकेश के सहयोग से कोटद्वार बेस अस्पताल में टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा.