Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jan 2022 8:30 pm IST


2 महीने में 13 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे तुंगनाथ, पर्यटन और कारोबार को मिली रफ्तार


तुंगनाथ घाटी पिछले दो महीनों में पर्यटकों से गुलजार हो गई है। दो महीने में अब तक यहां 13,658 पर्यटक पहुंच चुके हैं. नये साल के बाद बीते दिनों हुई बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए पर्यटकों की आवाजाही लगातार जारी है. पर्यटकों के तुंगनाथ घाटी पहुंचने से जहां स्थानीय पर्यटन व्यवसाय के साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिल रहा है। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर माह में 3,602 पर्यटक तुंगनाथ घाटी पहुंचे थे जिनमें 1660 पुरुष, 1375 महिलाएं, 565 नौनिहाल व दो विदेशी सैलानी शामिल थे। दिसंबर माह में 10,046 पर्यटक तुंगनाथ घाटी पहुंचे जिनमें 6317 पुरुष, 2277 महिलाएं, 1451 नौनिहाल और एक विदेशी पर्यटक शामिल थे। नये साल का जश्न मनाने और विगत दिनों हुई बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए तुंगनाथ घाटी में पर्यटकों की आवाजाही लगातार जारी है।