Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 7:37 am IST


ट्राई: Bulk SMS का नया नियम एक अप्रैल से होगा लागू


दूरसंचार नियामक ट्राई ने बल्क में भेजे जाने वाले एसएमएस के संबंध में 31 मार्च के बाद नए नियमों का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर प्रमुख मंत्रालयों को पत्र लिखा। इनमें सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, नासकॉम, राष्ट्रीय सूचना केंद्र  जैसे संगठनों और नोडल एजेंसियां शामिल हैं। ट्राई ने मंत्रालयों, सीओएआई, नासकॉम, एनआईसी व नोडल एजेंसियों को लिखा है पत्र पत्र में नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। 


साथ ही इनके अंतर्गत आने वाली इकाइयों और संगठनों से नए नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की सलाह देने को कहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एनआईसी ने नियामक को आश्वासन दिया है कि वाणिज्यिक संदेशों के लिए नए नियम लागू होने को लेकर सरकारी संगठनों की मदद करने और उससे जुड़े किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह पूरी तरह तैयार है.