Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 Jan 2023 5:30 pm IST

मनोरंजन

शुरू हुए आथिया-केएल राहुल के वेडिंग फंक्शन, इस चीज में रणबीर आलिया को करेंगे फॉलो


बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी के फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं। शादी का मंडप सज चुका है,  घर में शहनाईयां बजने लगी हैं। खबर आ रही है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी शादी में नो फोन पॉलिसी फॉलो करने के लिए गेस्ट से अपील की है। 
बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी की तरह अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में भी मेहमान फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
गेस्ट के फोन वेन्यू पर पहुंचने से पहले ही जमा कर लिए जायेंगे। साथ ही मेहमानों को फोटो या वीडियो पोस्ट करने की भी इजाजत नहीं होगी। सुनील शेट्टी की बेटी की शादी में पैपराजी के लिए भी अलग से इंतजाम किए जाएंगे। हालांकि इस मामले में अभी तक न तो शेट्टी परिवार ने और न ही क्रिकेटर के परिवार ने कोई आधिकारिक ऐलान किया है। बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी 23 जनवरी यानी कल होने जा रही है। शादी में बेहद करीबी दोस्तों और परिवार वालों को ही इनवाइट किये जाने की खबर हैं।