Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jul 2023 11:05 am IST


गंगोत्री हाईवे मनेरी डैम के पास मलवा आने से अवरुद्ध


देहरादून: उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा हुआ है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही ही है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क और राजमार्ग अवरूद्ध हो सकते हैं। सुबह बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे झरझर गार्ड रानाचट्टी के पास मलबा आने से बंद हो गया है। वहीं, गंगोत्री हाईवे मनेरी डैम के पास मलवा आने से बंद है। टीमें हाईवे खोलने में जुटी हैं।