ऋषिकेश में एक सांभर अचानक गंगा पर बने बैराज डैम के जलाशय में गिर गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर रेस्कयू अभियान चला संभार को बाहर निकाला। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सांभर को सकुशल जंगल में छोड़ दिया। वहीं गौहरी रेंज के रेंजर धीर सिंह ने बताया कि उनके साथ वन कर्मियों के चार अन्य कर्मचारियों ने सांभर को निकालने में कड़ी मेहनत की।